मणिपुर में अब एक और महिला से गैंगरेप- डर के मारे छिपाये रही

मणिपुर में अब एक और महिला से गैंगरेप- डर के मारे छिपाये रही

नई दिल्ली। मणिपुर के चुरा चांदपुर में एक मैतेई समुदाय की महिला के साथ कुकी समुदाय के लोगों द्वारा गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। 3 मई को घटना होने का आरोप लगाने वाली महिला की गैंगरेप की एफ आई आर अब 9 अगस्त को दर्ज की गई है। उपद्रवियों ने जब उसके घर में आग लगाई तो विरोध किए जाने पर महिला के साथ गैंग रेप किया गया। समाज के डर के मारे उसने अभी तक अपने साथ हुई इस हैवानियत की किसी के आगे जुबान नहीं खोली थी।

मणिपुर के चुरा चांदपुर में मैतेई समुदाय की एक और महिला गैंग रेप का शिकार बन गई है‌। महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को 3 मई को उस समय अंजाम दिया गया, जब कुकी समुदाय के उपद्रवी उसके घर को आग के हवाले करने के लिए पहुंचे थे तो महिला ने उनका मुकाबला करते हुए अपने घर में आग लगाने का विरोध किया था। इसी विरोध के चलते उपद्रवियों द्वारा महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। 3 में को हुई गैंगरेप की इस घटना का हैवानियत का शिकार हुई महिला ने किसी के आगे समाज के डर की वजह से जिक्र नहीं किया।


अब 9 अगस्त को पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि मणिपुर में हो रही हिंसा और महिलाओं के साथ किये जा रहे दुष्कर्म को लेकर देश की संसद में घमासान मचा हुआ है। इसी मामले को लेकर केंद्र की सरकार को अविश्वास प्रस्ताव तक का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस अविश्वास प्रस्ताव में सरकार भारी मतों के आगे पास हो गई है। लेकिन जिस तरह से 3 में को हुई महिला के साथ हैवानियत की यह घटना सामने आई है, उसने समाज को बहुत कुछ सोचने समझने पर विवश कर दिया है।

epmty
epmty
Top