शराब पीते समय भतीजे ने डंडे से पीट कर चाचा को उतारा मौत के घाट

शराब पीते समय भतीजे ने डंडे से पीट कर चाचा को उतारा मौत के घाट

बिजनौर। दारू पीते समय हुए टशन में भतीजे ने डंडे से पीट-पीट कर चाचा को मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके की तरफ दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बढ़ापुर थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद का रहने वाला 65 वर्षीय मगन सिंह अपने भतीजे ओमपाल सिंह के साथ बैठकर दारू के पैग हलक के नीचे उतर रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर चाचा भतीजे के बीच कहासुनी हो गई।

नशे में टल्ली हुई भतीजे ओमपाल सिंह ने गुस्से में आकर नजदीक में गड़ी बेल बुग्गी में लगे खलवे को बाहर निकालकर उससे चाचा की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगीना संग्राम सिंह और थाना प्रभारी सुमित राठी फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे। मामले की तहकीकात करते हुए पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए चाचा की हत्या के आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ संग्राम सिंह का कहना है कि मृतक मगन सिंह और उसके भतीजे के मकान बराबर बराबर है। शराब के नशे में ओमपाल ने डंडे से चाचा पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई है।

epmty
epmty
Top