मुस्लिम फंड संचालक करोड़ों लेकर फरार- कोतवाली में जमावड़ा

मुस्लिम फंड संचालक करोड़ों लेकर फरार- कोतवाली में जमावड़ा

हरिद्वार। मुस्लिम फंड का संचालक अपने खातेदारों की करोड़ों रुपए की धनराशि लेकर फरार हो गया है। धोखाधड़ी का यह मामला पता चलते ही पीड़ित खातेदारों का कोतवाली में जमावड़ा लग गया‌। आरोपी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग की गई है।

रविवार को उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार के ज्वालापुर में रहने वाला अब्दुल रज्जाक जो पिछले कई सालों से मुस्लिम समुदाय के छोटे बड़े व्यक्ति से दैनिक एवं साप्ताहिक तथा मासिक पैसों की कलेक्शन का काम करता था, वह अपने खातेदारों की करोड़ों की धनराशि लेकर फरार हो गया है।

ज्वालापुर कोतवाली से कुछ कदम की दूरी पर कबीर म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड नाम से अपना दफ्तर खोलकर आरोपी छोटे बड़े लोगों से पैसे कलेक्शन का काम करता था। इस पैसे को लोग मुस्लिम फंड होने की वजह से सुरक्षित मानकर मेहनत से कमाए गए रुपयों में से पैसे बचा कर जमा करा देते थे।

रविवार की सवेरे लोगों के उस समय होश उड़ गए जब खातेदारों को पता चला कि अब्दुल रज्जाक अपने दफ्तर और घर का ताला जड़कर फरार हो गया है।

बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिन से मुस्लिम फंड संचालक का कोई व्यक्ति लोगों से पैसे कलेक्शन करने भी नहीं जा रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया।

संयुक्त रूप से पैसे लेकर फरार हुए मुस्लिम फंड संचालक के खिलाफ पीड़ितों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस रुपए लेकर फरार हुए संचालक की तलाश में जुट गई है।

epmty
epmty
Top