एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या - कातिलों ने घर में लगाई आग
प्रयागराज। आज दिन निकलते ही जनपद के थरवई थाना इलाके के खैवजपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई है। कातिलों ने 5 लोगों का कत्ल करने के बाद उनके घर में भी आग लगा दी । घटना की सूचना पर प्रयागराज के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि जनपद प्रयागराज के थरवई थाना इलाके के खैवजपुर में रामकुमार यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि देर रात कुछ अज्ञात बदमाश रामकुमार यादव के घर में घुसे और उन्होंने रामकुमार यादव, उनकी पत्नी कुसुम देवी, बेटी मनीषा बहु सविता व पोती मीनाक्षी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी जबकि रामकुमार यादव की दूसरी पोती साक्षी जिंदा मिली है।
घटना को अंजाम देने के बाद कातिलों ने रामकुमार यादव के घर में आग भी लगा दी। सवेरे सुबह जब पड़ोसियों ने घर से आग का धुआं निकलता देखा तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से 5 लोगों के शव बरामद हुए।
घटना की सूचना के बाद एडीजी प्रयागराज ज़ोन प्रेम प्रकाश व एसएसपी अजय कुमार पांडे भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्या का कारण पता करने के लिए तेजी से काम कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साथ 5 लोगों की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए पुलिस को घटना का खुलासा करने के आदेश दिए हैं।