चुप नहीं होने पर मां ने मासूम को सड़क पर फेंका- कार से कुचलकर मौत

चुप नहीं होने पर मां ने मासूम को सड़क पर फेंका- कार से कुचलकर मौत

बागपत। दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर केनरा बैंक के पास खड़ी महिला की गोद में जब बच्चा रोने लगा और वह तमाम कोशिशों के बाद चुप नहीं हुआ तो महिला ने अचानक गुस्से में आकर बच्चे को हाईवे पर फेंक दिया। इसी दौरान वहां से तेज गति से गुजर रही कार बच्चे को कुचलती हुई आगे निकल गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को हुए दिल दहला देने वाले हादसे और घटना के अंतर्गत बागपत निवासी एक महिला अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को गोद में लेकर दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर स्थित केनरा बैंक के समीप खड़ी हुई थी। इसी बीच गोद में पडा बच्चा अचानक से रोने लगा। महिला ने बच्चे को चुप कराने के तमाम प्रयास किए, लेकिन जब सारी कोशिशों के बाद भी बच्चा चुप नहीं हुआ तो गुस्से में आई महिला ने झल्लाकर गोद में रो रहे बच्चे को हाईवे पर फेंक दिया।

इसी दौरान हाइवे से होकर गुजर रही तेज रफ्तार कार ने बच्चे को कुचल दिया। इस हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में कार से कुचले गये बच्चे को उठाकर राहगीर सीएचसी पर ले गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

महिला के साथ मौजूद बच्चों ने कहा कि उनकी मां ने भाई को सड़क पर फेंका है। मासूम बच्चे की मौत से अब हर कोई दुखी है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और हादसे का शिकार हुए बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

epmty
epmty
Top