मोदी को राम और योगी को कृष्ण अवतार बताने वाले को पीटा - मामला दर्ज

मोदी को राम और योगी को कृष्ण अवतार बताने वाले को पीटा - मामला दर्ज

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कृष्ण का अवतार बताना एक व्यक्मत को मंहगा पड़ गया। बरेली के 45 वर्षीय कामरान हसीब ने जब मोदी और योगी को राम एवं कृष्ण का अवतार बताया तो पड़ोसियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

पिटाई के कारण हसीब गंभीर रूप से घायल हो गया और एसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पुलिस ने हसीब की पिटाई करने वालों के खिलाफ थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से थाना बारादरी में पिटाई करने वालों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रारंभिक जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी। सजवान ने बताया कि यह मामला बारादरी थाना क्षेत्र में जाफर खां मोहल्ले का है। यहां रहने वाले कामरान हसीब ने बताया कि मोहल्ले के कुछ लोग उससे चुनाव के समय से ही रंजिश मानते है। मारपीट वाले दिन उसने प्रधानमंत्री को राम और मुख्यमंत्री को कृष्ण का अवतार बताया था। इसके बाद उसने सरकार की कुछ योजनाओं की भी तारीफ की। साथ ही यह भी कह दिया कि जब सरकार से गेहूं, नमक, चावल और रिफाइंड मुफ्त लेकर खा रहे हो, और तारीफ नहीं कर सकते तो बुराई भी मत करो। बस इसी बात पर पड़ोसियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

कामरान ने बताया कि उस पर पड़ोसियों ने लाठी, डंडों से हमला किया। इतना ही नहीं उसे तमंचे से गोली मारने की भी कोशिश की गयी, मगर वह किसी तरह से बच गया।

वार्ता

epmty
epmty
Top