पूर्व MLA की बेटी के मकान पर बदमाशों ने फोड़े बम- हमलावरों की तलाश

पूर्व MLA की बेटी के मकान पर बदमाशों ने फोड़े बम- हमलावरों की तलाश

प्रयागराज। स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए पूर्व विधायक की बेटी के घर पर हमला करते हुए बम फेंक दिए। बमों के फटने से जब आसपास धमाका हुआ और धुआं फैला तो लोगों को घटनास्थल की तरफ आता देख स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाश फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद दौडी पुलिस सीसीटीवी में कैद हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

मंगलवार को प्रयागराज जनपद के शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज में रहने वाली पूर्व विधायक रंग बहादुर पटेल की बेटी एवं भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री संगीता पटेल के आवास पर बदमाश स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे। बाहर खड़े होकर दोनों बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए भाजपा की जिला मंत्री को बाहर निकलने के लिए ललकारा। काफी समय बाद तक भी जब भाजपा की जिला मंत्री के घर से कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकला तो स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाशों ने पूर्व विधायक की बेटी के मकान पर दो बम फेंके और अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों द्वारा फेंके गए बम जब फटे और तेज धमाके हुए तो आसपास के इलाके में धुआं फैल गया जिससे लोगों में दहशत पसर गई।

इलाके के लोगों ने जब बम फटने की आवाज सुनी तो वह घटनास्थल की तरफ दौड़े। लेकिन वहां पर बम फेंकने वाला कोई नहीं था। पूर्व विधायक की बेटी के आवास पर बम फेंके जाने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। जिसमें स्कूटी सवार बदमाश बम फेंकते हुए दिखाई दिए हैं।

पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top