भ्रष्टाचार के आरोप में MIDC इंजीनियर हुआ गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के आरोप में MIDC इंजीनियर हुआ गिरफ्तार

अहमदनगर। नासिक डिवीजन के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने यहां महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के एक सहायक इंजीनियर को एक शिकायतकर्ता (ठेकेदार) से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

आरोपी अमित गायकवाड़ ने अपने तत्कालीन वरिष्ठ इंजीनियर गणेश वाघ के दो करोड़ रुपये के पिछले बिल को मंजूरी देने के लिए ठेकेदार से एक करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

हालांकि, ठेकेदार ने नासिक एसीबी में शिकायत दर्ज कराई, जिसकी टीम ने जाल बिछाया और गायकवाड़ को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए शुक्रवार रात अहमदनगर-औरंगाबाद राजमार्ग पर शेंडी बाईपास के पास गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार गायकवाड़ ने कबूल किया है कि रिश्वत में इंजीनियर वाघ की भी 50 फीसदी हिस्सेदारी थी।

epmty
epmty
Top