नकाबपोशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर घर और दुकान में लगाई आग

नकाबपोशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर घर और दुकान में लगाई आग

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के जनपद में आधी रात को घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने घर में रखें नगदी और जेवरों को निशाना बनाते हुए जाते-जाते घर और दुकान में आग लगा दी। इस दौरान दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया, वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

दरअसल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के एक गांव में आधी रात को कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए उसमें रखी नगदी और जेवरातों पर हाथ साफ कर घर और दुकान में आग लगाकर मौके से फरार हो गए।


आपको बता दें मितौली थाना क्षेत्र के अवधपुरी निवासी स्वामीनाथ शनिवार की रात मेला देखने के लिए गए हुए थे, इस दौरान घर में केवल पत्नी रेशमा और उसके बच्चे ही थे। तभी कुछ नकाबपोश बदमाश तमंचे के बल पर घर में घुस गए और महिला और बच्चों को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दे दिया और वहां से फरार हो गए।

पीड़ित परिवार के घर में एक कपड़े की दुकान है, जिसमें बदमाशों ने जाते-जाते आग लगा दी। इस दौरान दुकान में लगी आग की चपेट में पास में ही स्थित एक जनसेवक केंद्र भी आ गया। आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया तथा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

epmty
epmty
Top