विवाहिता को तेजाब पिलाकर मौत की नींद सुलाया-सास जेठानी समेत 5 अरेस्ट

विवाहिता को तेजाब पिलाकर मौत की नींद सुलाया-सास जेठानी समेत 5 अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र के निवासी की बेटी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए तेजाब पिलाकर मौत के घाट उतार दिया है। तकरीबन डेढ़ साल पहले सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर ससुराल के लिए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदा की गई बेटी की मौत पर परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र की निवासी यासमीन का निकाह तकरीबन डेढ़ साल पहले पड़ोसी जनपद मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर निवासी मोनिश के साथ हुआ था। शादी में मायके पक्ष की ओर से सामर्थ के अनुसार काफी दान दहेज देकर अपनी बेटी को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ससुराल के लिए विदा किया गया था। लेकिल बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वालों द्वारा एक लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर यासमीन को प्रताड़ित किया जाने लगा। विवाद होने पर कई बार दोनों पक्षों की पंचायत में सुलह हुई थी।

आरोप है कि बृहस्पतिवार की रात यासमीन की पिटाई की गई। उसने फोन से मायके वालों को जानकारी दी, उन्होंने सुबह आकर बातचीत करने के लिए कहा। आरोप है कि ससुरालियों ने रात में ही विवाहिता को तेजाब पिलाकर मार डाला।

शुक्रवार को तकरीबन करीब 11 बजे रिश्तेदारों ने मायके वालों को घटना की जानकारी दी, तो वह मजीदनगर पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट होने पर कई लोग घायल हो गए। काफी देर तक हंगामा हुआ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करते हुए सास नरगिस और जेठानी सहरीन को गिरफ्तार कर लिया। यासमीन के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति मोनिस, ससुर अरीजुद्दीन, सास नरगिस, जेठ सुहेल और जेठानी सहरीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सास और जेठानी गिरफ्त में है।

पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।

epmty
epmty
Top