कार रेस के दौरान बरसी तडातड गोलियां- 10 रेसर की मौत- कई घायल

कार रेस के दौरान बरसी तडातड गोलियां- 10 रेसर की मौत- कई घायल

नई दिल्ली। पब्लिक के भारी शोर-शराबे के बीच आयोजित किए जा रहे कार शो के दौरान की गई अंधाधुंध गोलीबारी की चपेट में आकर कम से कम 10 रोड रेसर मारे गए हैं। घायल हुए 9 से भी अधिक लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।


नार्थ मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया में आयोजित किए जा रहे कार शो के दौरान अचानक से तडातड गोलियां बरसने लगी, जिससे कार्यक्रम में शामिल होने एवं रोड रेसर्स का हौसला बढ़ाने के लिए आए दर्शकों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई।

गोलीबारी की चपेट में आकर 10 से भी ज्यादा रोड रेसर की मौत होना बताई जा रही है, घायल हुए 9 से भी ज्यादा लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा है। स्टेट अटार्नी जनरल दफ्तर की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एनसेंडा शहर के सेन विसेंट क्षेत्र में एक ऑल टेरेन कार रेसिंग शो के दौरान हमलावरों द्वारा हथियारों से यह बड़ा हमला किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर गोलीबारी के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top