एनआईए अफसर और पत्नी के कातिल की जेल की सलाखों के पीछे हुई मौत

लखनऊ। लगभग 6 साल पहले एनआईए अफसर और उसकी पत्नी की गोलिया दनदना कर हत्या करने वाले कातिल की जेल की सलाखों के पीछे ही बीमारी के चलते मौत हो गई।गौरतलब है कि यूपी के बिजनौर जनपद के कस्बा स्योहारा निवासी तंजील अहमद एनआईए में अफसर के रूप में दिल्ली में तैनात थे। तंजील अहमद और उनकी पत्नी अपने गृह जनपद बिजनौर के कस्बा स्योहारा में 2 अप्रैल 2016 को शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जब वह वापस लौट रहे थे तब उन पर दनादन गोलियां चला कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड से बिजनौर जिले में सनसनी फैल गयी थी। तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या में एक कुख्यात बदमाश मुनीर भी शामिल था। मुनीर पर विभिन्न जनपदों में 3 दर्जन के लगभग मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस ने एनआईए अफसर तंजील अहमद और उसकी पत्नी के कत्ल का खुलासा करते हुए मुनीर को जेल भेज दिया था। मुनीर के जेल में खराब रिकॉर्ड को देखते हुए कारागार प्रशासन ने उन्हें सोनभद्र जेल में ट्रांसफर कर दिया था, जहां आज लंबी बीमारी के बाद उसकी मौत हो गई है।