खाकी फिर हुई दागदार-घूसखोर इंस्पेक्टर एवं दो सिपाही निलंबित

खाकी फिर हुई दागदार-घूसखोर इंस्पेक्टर एवं दो सिपाही निलंबित

सिद्धार्थनगर। घूसखोरी करते हुए 65 हजार रुपए की रिश्वत लेकर खाकी को दागदार करने वाले थाना प्रभारी, मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है। एसपी की ओर से की गई सस्पेंड की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

सिद्धार्थ नगर के कठेला थाना क्षेत्र के हीरखास गांव का युवक नरवलिया गांव की एक युवती के साथ कहीं पर जा रहा था। पुलिस ने युवक एवं युवती को प्रेमी जोड़ा समझकर पकड़ लिया और दोनों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। जबकि हिरासत कें लिये गये युवक एवं युवती की आपस में शादी निर्धारित हो चुकी थी। मामले का पता चलने पर परिजनों की ओर से की गई काफी जद्दोजहद के बाद युवती को छोड़ दिया लेकिन युवक को छोड़ने के बदले खाकी सौदेबाजी करने पर उतर आई।

कठैला थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने की एवज में जब 200000 रूपये की डिमांड की तो परिजनों की ओर से की गई सौदेबाजी के बाद 65000 रूपये में मामला तय हो गया। मुंबई में रहने वाले युवक के परिजनों ने 65000 रूपये की रिश्वत की राशि जब वहां से भेजी तो पुलिस ने रुपए आने के बाद युवक को थाने से छोड़ा।

रिश्वतखोरी के इस मामले की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को इस मामले की जांच पड़ताल किए जाने के निर्देश दिए। छानबीन के दौरान जब रिश्वत लिए जाने का मामला कसौटी पर खरा उतरा तो पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी, मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी को निलंबित किए जाने का फरमान जारी कर दिया है।

epmty
epmty
Top