जंगलराज- बालू लदी ट्रॉली रोकने पर दो पुलिस वाले रौंदे- दरोगा की मौत

जंगलराज- बालू लदी ट्रॉली रोकने पर दो पुलिस वाले रौंदे- दरोगा की मौत

नई दिल्ली। चेकिंग करने के दौरान जमुई में रेत माफिया ने बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से पुलिस के दरोगा एवं एक जवान को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। इलाज के दौरान दरोगा की मौत हो गई है, जबकि जवान की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। रेत माफिया की इस कारगुजारी के बाद अब पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

मंगलवार की सवेरे जमुई के गरही थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन होमगार्ड के जवान राजेश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर रेत तस्करों की धरपकड़ के लिए छापामार कार्रवाई करने को पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस के दोनों जवान महोलियाटांड़ के पास पहुंचे तो उनकी नजर बालू लेकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पर पड़ी।

जैसे ही दरोगा और होमगार्ड के जवान ने अवैध रूप से खनन करके ले जाए जा रहे बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली को रुकवाने की कोशिश की तो ड्राइवर ने ट्रैक्टर की रफ्तार कम करने की बजाय उसे तेजी से दौड़ाते हुए दरोगा एवं होमगार्ड के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे दोनों के ऊपर से बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली गुजर गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन को मृत घोषित कर दिया। घायल होमगार्ड की हालत गंभीर होने की वजह से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के दरोगा एवं होमगार्ड के जवान को रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से कुचलने के इस मामले से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, एसडीपीओ सतीश सुमन, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन का कहना है कि दरोगा एवं होमगार्ड को बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलने की बात सामने आई है। मामले की जांच करते हुए रेत माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top