शादी से इंकार पर जज के स्टेनों का गन पॉइंट पर दिनदहाड़े अपहरण

शादी से इंकार पर जज के स्टेनों का गन पॉइंट पर दिनदहाड़े अपहरण
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। बाइक पर सवार होकर अदालत जा रहे जज के स्टेनो का कार में सवार होकर आए बदमाश दिनदहाड़े हथियारों की नोक पर अपहरण करके फरार हो गए। अदालत के बाबू की ओर से पुलिस को दी गई स्टेनो के अपहरण की सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जिले में सीमाओं का अलर्ट जारी करते हुए नाकेबंदी कर दी है।

बृहस्पतिवार को चांदपुर में किराए के मकान में रहने वाले अमरोहा के अंकुर पुत्र सुभाष सिंह जो सिविल जज जूनियर डिविजन चांदपुर के स्टेनो है, वह रोजाना की तरह अदालत के बाबू प्रदीप कुमार पुत्र राजाराम के साथ बाइक पर सवार होकर तहसील स्थित अदालत में जा रहे थे। अपने कमरे से निकलकर बाबू और जज के स्टेनो बाइक पर सवार होकर अभी कुछ दूर ही पहुंचे थे कि इसी दौरान कार में सवार होकर आए बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। बाइक के रुकते ही कार से उतरे चार पांच हथियारबंद बदमाशों ने स्टेनो को गन पॉइंट पर लेते हुए उनका अपहरण कर अपनी कार के भीतर बैठा लिया। इस दौरान बाबू प्रदीप कुमार ने अपहरण कर रहे बदमाशों का विरोध भी किया लेकिन उन्होंने बाबू को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।

दिनदहाड़े जज के स्टेनों के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अफसरों ने अपहृत हुए स्टेनो के साथ अदालत जा रहे बाबू से मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने जिले भर में अलर्ट जारी करते हुए सीमाओं की नाकेबंदी कर दी है।

उधर स्टेनो के अपहरण की सूचना पर पहुंचे स्टेनो के फूफा ने बताया है कि पिछले साल उसके भतीजे ने एक युवती के साथ शादी करने से इंकार कर दिया था। उसी समय के लड़की वाले स्टेनो के ऊपर अपनी बेटी के साथ शादी करने का दबाव डाल रहे थे। लेकिन स्टेनो अंकुर उक्त लडकी के साथ शादी करने के लिए तैयार नहीं था। इसके बाद लड़की वालों ने अंकुर को उठा लेने की धमकी भी दी थी। स्टेनो के फूफा ने अंदेशा जताया है कि लड़की वालों ने ही उनके भतीजे अंकुर का अपहरण किया है।

epmty
epmty
Top