श्रममंत्री के घर और दफ्तर में इनकम टैक्स का छापा- मचा हड़कंप

हैदराबाद। आयकर विभाग की ओर से हैदराबाद और उसके आसपास के इलाकों में तेलंगाना के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी और उनके करीबी रिश्तेदारों के घर एवं दफ्तरों पर की गई छापामार कार्रवाई से अब चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग के तकरीबन 170 अधिकारी इस छापामार कार्यवाही को अंजाम देने में लगे हुए हैं।
मंगलवार को आयकर विभाग की टीमों ने तेलंगाना के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी और उनके रिश्तेदारों के घर एवं दफ्तरों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। आयकर विभाग की टीमें हैदराबाद एवं मेडचल मल्काजगीरी जनपदों में मंत्री और उनके बेटे महेंद्र रेड्डी, दामाद मेरी राज्सेखर रेड्डी और अन्य रिश्तेदारों के घर एवं दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई में जुटे हुए आयकर विभाग की कर चोरी शाखा की तकरीबन 50 टीमों ने सवेरे जांच पड़ताल का काम शुरू किया था। जो अभी तक बदस्तूर जारी है। आयकर विभाग के 150 से लेकर 170 अधिकारी श्रम मंत्री और उनके रिश्तेदारों के घर तथा दफ्तर खंगालने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी ग्रुप राज्य में मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, अस्पताल और एक इंजीनियरिंग कॉलेज समेत कई शैक्षणिक संस्थानों का संचालन करता है। आयकर विभाग की टीमें संस्थानों के शीर्ष अफसरों के दफ्तर एवं घरों पर भी तलाशी अभियान में जुटी हुई है।