सड़क निर्माण विवाद में पूर्व प्रधान की गला दबाकर हत्या-मचा कोहराम

सड़क निर्माण विवाद में पूर्व प्रधान की गला दबाकर हत्या-मचा कोहराम

मुजफ्फरनगर। सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद 65 वर्षीय पूर्व प्रधान की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने से गांव में सन्नाटा पसर गया है। पुरानी रंजिश को लेकर की गई हत्या की इस वारदात के मामले की पुलिस जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी खुर्द में सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के दौरान गली में भराव कर सड़क को ऊंचा किया जा रहा है, जिसका पूर्व प्रधान विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर पूर्व प्रधान का पिछली योजना में प्रधान रही हुस्नआरा के पुत्र दानिश के साथ बीते दिन की देर रात विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि बात आगे बढ़ने के बाद दानिश ने तैश में आकर अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लिया जिसे पूर्व प्रधान शराफत ने दानिश के हाथ से छीन लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द किए जाने की बात कही।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान गला दबाए जाने की वजह से पूर्व प्रधान शराफत की हालत बिगड़ गई और आनन-फानन में पूर्व प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पूर्व प्रधान की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top