पुरखों के गहनों के नाम पर पीतल थमाने वाले चढ़े पुुलिस के हत्थे

पुरखों के गहनों के नाम पर पीतल थमाने वाले चढ़े पुुलिस के हत्थे

हापुड। पुरखों के गहनों के नाम पर लोगों को पीतल थमाकर फरार हो जाने वाली चार नटवरलालोें को गिरफ्तार कर पुलिस ने शातिर ठग गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। गिरफ्तार किए गए नटवरलालों के कब्जे से पीली धातु के नाम पर लोगों को थमाये जाने वाले तकरीबन साढे 3 किलोग्राम वजन के नकली जेवरात बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो पुरखों के गहने मजबूरी में बेचना बताते लोगों को मोटे पैसे लेकर नकली आभूषण थमाकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार किए गए शातिर ठग खुद को राजस्थान व गुजरात के बड़े घराने के होने का हवाला देकर आर्थिक तंगी में पुरखों के जेवर बताकर लोगों को नकली ज्वैलरी बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे और लोगों को भ्रमित कर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे।

गिरफ्तार किए गए शातिर ठगों द्वारा टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देकर अब तक लाखों रुपये की ठगी की जा चुकी है। प्रारम्भिक पूछताछ में इन्होंने अपना नाम अजय पुत्र बाबूलाल, अर्जुन पुत्र बाबूलाल, नैतिक पुत्र चुन्नीलाल निवासी हीरा पैलेस बागपत रोड मेरठ थाना टीपी नगर मेरठ , अजयपाल पुत्र रामचरण पाल निवासी इब्राहिमपुर भगवंत नगर नई बस्ती लीलमथा थाना कैंट जनपद लखनऊ बताया है। नटवरलालोेें को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत, इंद्रकांत, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार , सत्येंद्र सिंह, संजीव कुमार, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ शामिल रहे।

epmty
epmty
Top