चादर के विवाद में पत्नी को चाकू से गोदा- किए ताबड़तोड़ प्रहार

गाजियाबाद। चादर के विवाद में बुरी तरह से गुस्साए पति ने चाकू से पत्नी के शरीर को गोदकर छलनी कर दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाई गई पत्नी की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी को तलाशने में जुटी पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद गाजियाबाद के मसूरी कस्बे में रहकर एक मीट फैक्ट्री में काम करने वाला मूल रूप से देवबंद निवासी शादाब बुधवार की देर शाम काम करने के बाद अपने घर लौटा था। देर रात उसने अपनी बेटी शबा से चादर लाने के लिए कह दिया। उस समय उसकी बेटी खेल रही थी, जिसके चलते उसने पिता की बात को अनसुना कर दिया। बस इसी बात को लेकर लाल पीला हुए शादाब ने अपनी बेटी की पिटाई कर दी। इसी दौरान उसकी पत्नी शबाना बेटी को बचाने आगे-आगे आ गई। शादाब ने इसी बात से खफा होकर नजदीक रखे चाकू को उठाया और उससे पत्नी के शरीर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। गर्दन, हाथ, कमर और छाती पर आदि पर ताबड़तोड़ प्रहार करने के बाद शादाब मौके से भाग गया
घटनास्थल पर मची चीख-पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के लोग महिला को जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने घर के सभी सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी शादाब की तलाश में जुटी हुई है।