पत्नी को ठिकाने लगाकर थाने पहुंचा पति- बताई हत्या की वजह
मेरठ। खिलौने बनाने की फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने आज सवेरे गला दबाकर पत्नी की हत्या करते हुए उसे ठिकाने लगा दिया। पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपी युवक सीधा थाने पहुंचा। जहां उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन में भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है।
सोमवार की सवेरे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला मोहनपुरी में रहने वाले खिलौना फैक्ट्री में कार्यरत अजीत ने अपनी पत्नी सीमा की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी को ठिकाने लगाने के बाद हत्यारोपी पति अजीत सीधा थाने पहुंच गया और पत्नी की हत्या के बारे में बताया। पुलिस ने महिला के इस मामले का पता चलते ही अजीत को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी अजीत ने बताया है कि उसे अपने पत्नी के चरित्र को लेकर शक था। पत्नी भी उसके ऊपर बिना वजह शक करती थी। इस कारण उसने पत्नी की हत्या कर उसे ठिकाने लगा दिया है। आरोपी ने बताया कि सोमवार की सवेरे जब वह अपने दोनों बच्चों को स्कूल में छोड़कर घर वापस लौटा तो पत्नी ने उसे लेकर दिल को ठेस पहुंचाने वाला कमेंट कर दिया। पत्नी के इस व्यवहार से आहत होकर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्यारोपी पति को हिरासत में लेने के बाद मरता के मायके वालों को भी इस मामले की सूचना दे दी है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस लाइन थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।