मोबाइल खरीदने पर पति ने पत्नि की हत्या करने की दे दी सुपारी

नई दिल्ली। कपल और रिलेशनशिप के तरह-तरह के मामले सामने आते रहते हैं। एक मामला पश्चिम बंगाल से हैरान करने वाला सामने आया है। बिना इजाजत के मोबाइल लेने के बाद पति ने अपनी पत्नि की हत्या करने की सुपारी दे दी। पुलिस ने पति सहित एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के नरेन्द्रपुर क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति से कुछ माह पूर्व मोबाइल फोन खरीदने के लिये कहा था। पति ने अपने पत्नि को मोबाइल फोन दिलाने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला बच्चों को ट्यूशन के माध्यम से कुछ पैसे कमाती थी। इसी दौरान अपनी पति को बिना बताये महिला ने मोबाइल फोन खरीद लिया। पति को जब इसकी जानकारी हुई तो पति को गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नि को जानसे मारने की धमकी दे दी। इतना ही नहीं पति ने पत्नि की एक हत्यारे को उसके मर्डर करने की सुपारी दे दी। इसके बाद दो हत्यारों ने महिला पर हमला बोल दिया, जिसके बाद महिला जख्मी हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने पति और एक हमलावर को अरेस्ट कर लिया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।