मानवता फिर शर्मसार- अब यहां भी फाड़ी साड़ी, उतारा अंडरवियर-नग्न..

नई दिल्ली। मणिपुर में 2 महिलाओं को नग्न करने के बाद उन्हें इलाके में घुमाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि अब पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान एक महिला कैंडिडेट को सत्ताधारी दल के गुंडों द्वारा नग्न करके इलाके में घुमाने का मामला सामने आया है। मतदान के दिन नग्न की गई महिला कैंडिडेट को सरेआम पीटा गया और उसके नाजुक अंगों से छेड़छाड़ की गई। घटना के संबंध में दर्ज कराई गई एफआई आर में कई लोगों को नामजद किया गया है।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा इलेक्शन लड़ रही महिला कैंडिडेट को साड़ी फाडने के बाद अंडरवियर उतारकर उसे नंगा करके इलाके में घुमाने का मामला सामने आया है। वर्ष 2023 की 8 जुलाई को अंजाम दी गई इस घटना के दिन राजनैतिक हिंसा के लिए विख्यात पंचायत चुनाव में पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले गए थे।

इस दिन हिंसा ऐसा नंगा नाच हुआ था , जिसके आज सामने आने के बाद मानवता एक बार फिर से बुरी तरह शर्मशार हो गई है। ग्राम पंचायत चुनाव में उम्मीदवार रही महिला ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि 8 जुलाई को उसे नग्न करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा उसे पूरे गांव में घुमाया गया था।
घटना हावड़ा जनपद के पांचला इलाके की होना बताई जा रही है। पीडिता की ओर से पांचला थाने में इस संबंध में दर्ज कराई गई एफआईआर में महिला कंडीडेट की ओर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हेमंत राय, नूर आलम, रणबीर पांजा संजू, अल्फी एसके, सुकमल पांजा समेत कई को नामजद कराते हुए महिला कैंडिडेट ने बताया है कि टीएमसी के तकरीबन 40 से 50 गुंडों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके सीने और सिर पर डंडे से हमला किया था और उसे मतदान केंद्र के बाहर फेंक दिया था। पीड़ित महिला के मुताबिक इस दौरान उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की गई और उसे नग्न होने के लिए मजबूर किया गया।