बकरे की मां कब तक मनायेगी खैर-पुलिस की नींद उडाने वाले चढ ही गये हत्थे

बकरे की मां कब तक मनायेगी खैर-पुलिस की नींद उडाने वाले चढ ही गये हत्थे

मुजफ्फरनगर। लगातार दो दिनों तक लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने दोनों मामलों के अनावरण का दावा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से लूट के रुपए, बाइक और मोबाइल फोन के अलावा तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं।

सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव दाहखेड़ी के रजबाहे पर बदमाशों द्वारा 14 फरवरी तथा भिक्की तिराहे के पास 15 फरवरी को लगातार दो दिनों तक बदमाशों द्वारा लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया था। लूट का शिकार हुए पीड़ितों ने दोनों घटनाओं के संबंध में सिखेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि लगातार दो दिनों तक हुई लूट की इन वारदातों के बाद सिखेड़ा थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। रविवार की देर रात गश्त करती हुई घूम रही थाना सिखेड़ा पुलिस के जवानों ने बेहडा राजबाहे की पुलिया के पास किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव नगला मुबारिक निवासी दीपांशु उर्फ भूरा पुत्र गजेंद्र सिंह तथा तितावी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर निवासी प्रवीण पुत्र ओमवीर सिंह जो मौजूदा समय में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में किराए का मकान रहे लेकर रह रहा है, को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाई, जहां की गई पूछताछ में दोनों बदमाशों ने 14 एवं 15 फरवरी को उक्त स्थानों पर लूट की वारदात अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से लूटपाट के दौरान पीड़ितों से लूटे गए 40000 रूपये, एक स्प्लेंडर बाइक, एक मोबाइल फोन हुवाई कंपनी तथा लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई बजाज पल्सर बाइक के अतिरिक्त 315 बोर का एक तमंचा तथा दो कारतूस एवं 312 बोर का एक तमंचा एवं दो कारतूस बरामद किए। एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों को संबंधित धाराओं के तहत लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

epmty
epmty
Top