हिस्ट्रीशीटर के पिता का गोलियों से भूनकर मर्डर- गांव के बाहर मिला शव

हिस्ट्रीशीटर के पिता का गोलियों से भूनकर मर्डर- गांव के बाहर मिला शव

गाजियाबाद। बाइक पर सवार होकर जा रहे हिस्ट्रीशीटर के पिता को बातचीत के बहाने रोककर बदमाशों ने गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया है। बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली मृतक के सीने तथा 2 गोलियां पेट में मारी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम के साथ मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव बांदीपुर निवासी 55 वर्षीय सत्येंद्र पाल जो मौजूदा समय में अपने परिवार समेत कस्बा मुरादनगर में रह रहे हैं, वह सोमवार की रात बाइक पर सवार होकर अपने गांव बांदीपुर जा रहे थे। गांव से बाहर निकलते ही कुछ लोगों ने सत्येंद्र पाल को बातचीत करने के बहाने रोका और गोलियों से भूनकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली सत्येंद्र के सीने और दो गोलियां पेट में उतर गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सत्येंद्र का बेटा मोनू पाल हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके खिलाफ मर्डर, लूट और गैंगस्टर के तकरीबन 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इस बात की आशंका जता रही है कि मोनू ने जिन लोगों का पहले मर्डर किया होगा, उन्हीं में से किसी ने रंजिशन उसके पिता का मर्डर कर दिया होगा।

epmty
epmty
Top