आईपीएल सट्टे की रकम के बंटवारे को लेकर हुआ था हिस्ट्रीशीटर का मर्डर

आईपीएल सट्टे की रकम के बंटवारे को लेकर हुआ था हिस्ट्रीशीटर का मर्डर

कानपुर। घर से बुलाकर अंजाम दी गई हिस्ट्रीशीटर की हत्या आईपीएल सट्टे के लेनदेन के बंटवारे को लेकर की गई थी। पूर्व पार्षद मन्नू रहमान के हिस्ट्रीशीटर भाई मोहम्मद सैफ उर्फ भोलू जबर की गोली मारकर की गई हत्या के सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महानगर के मूलगंज थाना क्षेत्र में हुई पूर्व पार्षद मन्नू रहमान के हिस्ट्रीशीटर भाई मोहम्मद सैफ उर्फ भोलू जबर की गोली मारकर की गई हत्या आईपीएल सट्टे के लेनदेन के मामले को लेकर अंजाम दी गई थी।

पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में मर्डर की यह वारदात 5 सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई मिली है, पुलिस ने सभी सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को जप्त करते हुए उनके आधार पर हत्यारोपी सलमान काना एवं आसिफ को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में सामने आया है कि मोहम्मद सेफ उर्फ भोलू के निकटवर्ती दोस्त सलमान का महानगर की नई सड़क पर रहने वाले सलमान काना के साथ आईपीएल के सट्टे के पैसों के लेकर लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। डीसीपी ईस्ट रविंद्र कुमार ने बताया है कि मृतक के भाई की ओर से चार नामजद एवं चार अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्यारोपी सलमान एवं आतिफ को अरेस्ट कर लिया है।

epmty
epmty
Top