हनुमान मंदिर के पुजारी का पीट पीट कर मर्डर- लोगों में दहशत

हनुमान मंदिर के पुजारी का पीट पीट कर मर्डर- लोगों में दहशत

देवरिया। श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पुजारी की पीट पीट कर हत्या कर दिए जाने से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर हत्या की बाबत पूछताछ कर रही है।

देवरिया जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र के तेनुआ चौबे गांव में रहने वाले 60 वर्षीय अशोक चौबे मंगलवार की देर रात जिस समय अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे, ठीक उसी समय 15-20 गांव के दबंग लोग लाठी, फरसा और ईंट पत्थर लेकर बारीपुर मंदिर के पुजारी अशोक चौबे के दरवाजे पर पहुंच गए, इससे पहले की अशोक चौबे उनके इरादों को समझ पाते उससे पहले ही दबंगों ने पुजारी के ऊपर लाठी डंडे एवं फरसे से हमला बोल दिया।

लाठी डंडों से की गई पिटाई से बुरी तरह लहूलुहान हुए पुजारी दरवाजे पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। मंदिर के पुजारी को मरा समझ कर हमलावर मौके से फरार हो गए। गांव के लोग पुलिस को इस मामले की सूचना देते हुए जमीन पर लहूलुहान हुए पड़े पुजारी को उठाकर मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद पुजारी को मृत घोषित कर दिया है।

बारीपुरी स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या के पीछे का कारण दो दिन पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है। हनुमान मंदिर के पुजारी की हत्या किए जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घटना स्थल का मुआयना भी किया। सूचना मिलने के बाद मंदिर के पीठाधीश्वर शिवचरण दास के अलावा उत्तराधिकारी गोपाल दास समेत बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे।

क्षेत्राधिकारी आदित्य गौतम एवं थाना अध्यक्ष अर्चना सिंह ने बताया है कि गांव में छापा मार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछता चल रही है। उधर बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर मौत का निशाना बने पुजारी अशोक चौबे ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन समय रहते कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की वजह से आरोपियों के हौसले बढ़ गए और उन्होंने पुजारी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है।

epmty
epmty
Top