महिलाओं के सम्मान पर डाला हाथ-युवकों ने की कपड़े फाड़ने की कोशिश

मेरठ। महानगर में आयोजित किए गए अकीका कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची महिलाओं के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। महिलाओं ने जब इसका विरोध किया दो युवकों ने महिलाओं के कपड़े फाड़ने की कोशिश की। इस दौरान महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई। जिससे एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फरार हुए युवकों की तलाश में काफी भागदौड़ की।
महानगर के थाना लिसाड़ी गेट निवासी सलमान के 11 वर्षीय बेटे सुभान के अकीके का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदारों की महिलाएं भी आई थी। शनिवार की देर रात तकरीबन 12.00 बजे महिलाओं के साथ जबरिया घुस आये पड़ोस के युवकों ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की। कार्यक्रम के आयोजक सलमान ने जब पड़ोसियों की इस करतूत पर विरोध जताया तो आरोपियों ने सलमान के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान हुड़दंग मचा रहे युवकों ने महिलाओं के साथ अश्लीलता करते हुए उनके कपड़े फाड़ने की भी कोशिश की। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बहाने पड़ोसी सलमान के घर के भीतर घुस आए थे और उन्होंने वहां पहुंचते ही कार्यक्रम में पहले से शामिल महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। विरोध किए जाने पर हालात और अधिक बिगड़ गए।
जिससे मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई और पत्थरबाजी हुई। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। घटना के संबंध में जब पुलिस को जानकारी दी गई तो सूचना पाते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मारपीट में घायल हुई दो महिलाओं समेत चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल घटना में शामिल आरोपी युवक फरार बताए जा रहे हैं। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
