छापे में रोक के बावजूद बिकता मिला हलाल सर्टिफाइड माल- किया जब्त
मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में लगाई गई हलाल सर्टिफाइड माल की बिक्री पर रोक के बावजूद खाद्य विभाग के छापे में माॅल के भीतर हलाल सर्टिफाइड सामान बिकता मिला है। जिसे टीम द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।
मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने अपने लाव-लश्कर के साथ शहर के रेलवे रोड स्थित माॅल के भीतर छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया है। माॅल के भीतर हलाल सर्टिफाइड माल की बिक्री की जांच के लिए पहुंची टीम ने माॅल के भीतर लगी एक-एक अलमारी की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की है।
जानकारी मिल रही है कि माॅल के भीतर चावल, बेसन आदि खाद्य पदार्थ सर्टिफाइड सर्टिफिकेशन के साथ माॅल के भीतर बिकते हुए मिले हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने माॅल के भीतर से जांच में मिले सभी हलाल सर्टिफाइड सामान को अपने कब्जे में ले लिया है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम की ओर से हलाल सर्टिफाइड सामान की जांच और उसके जब्तिकरण की कार्यवाही के बाद खाद्य सामग्री बेचने वाले कारोबारी में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से हलाल सर्टिफिकेशन के साथ बेचे जाने वाली खाद्य सामग्री एवं सौंदर्य प्रसाधन वस्तुओं पर नजरे तिरछी होने के बाद इनकी बिक्री पर राज्य में लोक रोक लगा दी गई है। सोमवार को भी राजधानी लखनऊ समेत देश के कई बड़े शहरों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा बड़े पैमाने पर छापामार कार्रवाई करते हुए हलाल सर्टिफाइड माल को अपने कब्जे में ले लिया गया था।