दादी और पोती ने लूट से बचने के लिए बदमाशों से लड़ी लड़ाई– वीडियो वायरल

दादी और पोती ने लूट से बचने के लिए बदमाशों से लड़ी लड़ाई– वीडियो वायरल

पुणे। कहा जाता है आजकल की बेटियां बेटों से कम नहीं है और यह काफी हद तक लड़कियां साबित भी कर चुकी है। आजकल हर क्षेत्र में लड़कियां सबसे आगे खड़ी मिलती है। इसी कहावत को सच कर देने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक 10 साल की बच्ची कुछ स्कूटी सवार युवकों से भिड़ती हुई नजर आ रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको महाराष्ट्र में पुणे के शिवाजीनगर की मॉडल कॉलोनी का होना बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक 10 साल की छोटी बच्ची स्कूटी सवार युवकों पर थप्पड़ बरसाते हुए नजर आ रही है साथ ही वीडियो में एक बुजुर्ग महिला जिसको वीडियो में दिख रही बच्ची की दादी होना बताया जा रहा है वह भी युवकों को स्कूटी से गिराने की कोशिश करते हुए दिख रही है।

बताया जा रहा है इस वीडियो में दिख रहे स्कूटी सवार यह तीनों युवक दादी से किसी का पता पूछने के बहाने से अपने पास बुलाते हैं और जब वह उनके पास पहुंचती है तो उसके गले में पड़ी सोने की चैन को लूटने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान महिला के साथ 10 साल की बच्ची स्कूटी सवार बदमाशों से चैन बचाने की कोशिश में उनके थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ने लगती है और बच्ची का साथ देते हुए बुजुर्ग महिला भी निडर होकर उनकी स्कूटी को पकड़कर खड़ी हो जाती है और उसको गिराने की कोशिश करती है।

दादी और पोती के इस साहस से बदमाश डरकर स्कूटी पर बैठकर भाग गए। बताया जा रहा है जैसे ही बदमाश अपने स्कूटी को लेकर भागे तो बुजुर्ग महिला का हाथ छूटा और वह नीचे गिर गई, जिससे दादी को हल्की चोट आ गई। दादी और पोती के इस साहसी कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

epmty
epmty
Top