सरकारी डॉक्टर की पीट पीटकर हत्या- परिजनों में मचा कोहराम

सरकारी डॉक्टर की पीट पीटकर हत्या- परिजनों में मचा कोहराम

सुल्तानपुर। घर से निकलकर किसी काम से जा रहे सरकारी डॉक्टर पर बदमाशों ने हमला बोलते हुए पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों ने चिकित्सक की इतनी बेरहमी के साथ पिटाई की जिससे चिकित्सक का हाथ भी टूट गया। हत्या के पीछे जमीनी विवाद होना बताया जा रहा है। डॉक्टर की मौत से अब परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर घनश्याम तिवारी शनिवार की देर शाम किसी काम के सिलसिले में अपने घर से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने चिकित्सक पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने चिकित्सक की इतनी बेरहमी के साथ पिटाई की, जिससे डॉक्टर का हाथ टूट गया।

हमलावरों की मारपीट का शिकार हुए डॉक्टर घायल अवस्था में किसी तरह अपने घर पहुंचे और बेहोश हो गए। परिजन तुरंत डॉक्टर घनश्याम तिवारी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच पडताल करने के बाद डॉक्टर को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर की पत्नी निशा तिवारी ने बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर उसके पति की हत्या की गई है। उन्होंने पिछले दिनों विद्या मंदिर के पीछे जमीन खरीदी थी। उसी समय से आए दिन इस जमीन को लेकर बवाल हो रहा था। चिकित्सक की हत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

epmty
epmty
Top