फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर किया करोड़ों का धोखाधड़ी का प्रयास- मामला दर्ज

लखनऊ। फर्जी प्रमाण पत्र जमा कर ठगी का प्रयास करने में लगे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। इसका खुलासा तब हुआ जब अचानक भारी मात्रा में क्लेम आये और उसकी जांच कराई गई।
मुख्य दफ्तर के अधिकारी वीरल एम जोाश्ी के अनुसार 30 जुलाई 2021 में आफरीन नामक लड़की के नाम से पॉलिसी शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का क्लेम प्राप्त करने हेतु ठगों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र इंश्योरेंस कम्पनी में लगा दिये। अधिक मात्रा में मृत्यु प्रमाण आने पर कम्पनी ने इसकी जांच कराई तो दूध का दूध, पानी का पानी हो गया। ठगी के प्रयास की जानकारी के पश्चात इंडिया फर्स्ट इश्योरेंस कम्पनी के वाइ प्रेसिडेंट ने साइबर थाने पर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
वीरल के मुताबिक उनकी कम्पनी बैंक ऑफ बड़ौदा और यूपी ग्रामीण बैंक के साथ जुड़ी हुई है, जिसके माध्यम से बीमा पॉलिसी की जाती है। बीत कुछ वक्त में पीएम जीवन ज्योति बीमा योजन के 242 क्लेम के लिये आवेदन किया गया, जिसे पास करने हेतु कम्पनी की ओर से ऑडिट कराया गया।