करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले चार दबोचे- लाखों रूपये बरामद

करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले चार दबोचे- लाखों रूपये बरामद

हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना पिलखुवा पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से लाखों रूपये की नकदी सहित कार व अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी यूपी के विभिन्न जनपदों में इस तरह की घटनाओं को कारित कर करोड़ों रूपये की ठगी कर चुके हैं।

हापुड पुलिस द्वारा जनपद में साइबर सम्बंधी अपराधों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पिलखुवा पुलिस व जनपदीय साइबर सेल द्वारा थाने के मुकदमा अपराध संख्या 381/2022 धारा 420, 406, 419, 467, 468, 471 आईपीसी का खुलासा करते हुए चार शातिर आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके पास से पांच लाख रूपये की नकदी, तीन एटीएम कार्ड, 11 मोबाइल व घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। आरोपियों ने अपना नाम धर्मेन्द्र उर्फ धर्म पुत्र विमल, आलोक कुमार पुत्र निलाम्बर, ऋषभ पुत्र नरेन्द्र, अरशद उर्फ आशु पुत्र अनीश बताया है।

पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कारित करने का तरीका बताया कि उनके द्वार माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की सरकारी वेबसाइट से शिक्षकों के नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर इत्यादि डाटा लेकर उन्हें मोबाइल नम्बर पर कॉल करके एलआईसी इंश्योरेंस पोलिसी में बोनस दिलाने व सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिलाने की बातों में फंसाकर उनके विभिन्न खातों में धनराशि डलवा लेते थे। पीड़ित व्यक्ति को यकीन दिलाने के लिये बीमा कम्पनी की फर्जी रसीदें तैयार कर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया करते थे। गूगल से बीमा परिषद नियंत्रण निकाय कार्यायल की वेबसाइट से रसीदों का प्रारूप डाउनलोड करने के उपरांत उसे मोबाइल मे एडिटिंग एप एमएस ऑफिस की मदद से तैयार करते थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना पिलखुवा पुलिस और साइबर सेल टीम शामिल रही।

epmty
epmty
Top