मिला काला धन-चार ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में कुंतलों सोना चांदी जब्त

मिला काला धन-चार ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में कुंतलों सोना चांदी जब्त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा चार स्थानों पर की गई छापामार कार्यवाही में तकरीबन 92 किलो सोना तथा 340 किलो चांदी जब्त की गई है। बड़ी संख्या में सोना चांदी बरामद होने से काला धन समेटकर बैठे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित कंपनी मैसर्स रक्षा बुलियाने और मैसर्स क्लासिक मार्बल्स के 4 ठिकानों पर तलाशी की कार्यवाही का काम पूरा कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने घंटों तक की छापामार कार्रवाई में 91.5 किलो सोना तथा 340 किलो चांदी कंपनियों के 4 ठिकानों से बरामद की है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त किए गए सोने एवं चांदी की बाजार कीमत 45 करोड 76 लाख रुपए होना बताई जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मेसर्स पारेख एल्यूमिनेस लिमिटेड के खिलाफ चल रहे मनी लांड्रिंग के मामलों को लेकर इन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। एक साथ चार ठिकानों पर हुई छापामार कार्यवाही से बड़ी मात्रा में सोना चांदी बरामद होने से अब काला धन दबाए बैठे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top