स्कूल में दिनदहाड़े फायरिंग-प्रिंसिपल समेत चार घायल- 2 बदमाश लंगडे

स्कूल में दिनदहाड़े फायरिंग-प्रिंसिपल समेत चार घायल- 2 बदमाश लंगडे

बागपत। दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गेटवे पब्लिक स्कूल के भीतर बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर स्कूल के प्रिंसिपल, दो मासूम छात्राएं तथा एक अभिभावक घायल हो गया है। सूचना मिलने के बाद दौड़ी कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 4 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से लंगडे हो गए हैं। इस दौरान फैंटम बाइक के फिसल जाने से 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

शुक्रवार को दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित गेटवे पब्लिक स्कूल में जब दोपहर के समय छुट्टी होने से पहले 6-7 बदमाश विद्यालय के गेट के पास खड़े हुए थे तो सीसीटीवी के माध्यम से उन्हें देखने के बाद प्रधानाचार्य अमित चौहान अपने कार्यालय से निकलकर उनके पास पहुंचे और बदमाशों को वहां से चले जाने के लिए कहा। उस समय स्कूल की छुट्टी हो गई थी, मौके से चले जाने को कहने को लेकर बदमाशों की प्रधानाचार्य के साथ कहासुनी हो गई। इसी को लेकर बदमाशों ने धड़ाधड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।

दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ मच गई। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली के छर्रे लगने से प्रधानाचार्य अमित चौहान, कक्षा एक की छात्रा देवांशी पुत्री विनीत, अनन्या पुत्री दीपक और अपने बच्चे को लेने के लिए आए अभिभावक सुनील कुमार निवासी ग्राम सिसाना घायल हो गए। मौके पर हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े। लोगों को मौके पर आता देख बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। बाद में पुलिस मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गई और पीछा कर रहे नागरिकों की सहायता से बदमाशों की घेराबंदी कर ली।

तकरीबन 2 किलोमीटर दूर बागपत-नौरोजपुर गुर्जर संपर्क मार्ग पर स्थित ईट भट्टे की झुग्गियों में घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमें दो बदमाश शाहरुख निवासी ग्राम सिलाना तथा अर्जुन निवासी ग्राम सरूरपुर कलां पैर में गोली लगने से लंगड़े हो गए। पकड़े गए दो बदमाश नाबालिग बताए जा रहे हैं जबकि अन्य बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

epmty
epmty
Top