हाईवे पर बंद पड़े भट्टे के अंदर चलती मिली तमंचा फैक्ट्री-2 अरेस्ट

हाईवे पर बंद पड़े भट्टे के अंदर चलती मिली तमंचा फैक्ट्री-2 अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने हाईवे पर छापामार कार्यवाही करते हुए बंद पड़े ईट भट्टे के अंदर कमरे में चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री को बरामद करते हुए दो व्यक्तियों को अवैध शस्त्र बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से बने एवं अधबने तमंचों के अलावा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के कलपुर्जे एवं उपकरण बरामद किए हैं।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। सीओ नई मंडी के निर्देशन में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने अपने टीम सहयोगी उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिरोही, जीतेंद्र सिंह, राजीव शर्मा, अजीत शर्मा, मानवेंद्र सिंह भाटी तथा हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, सोविंद्र, रोहित तेवतिया, संजीव कुमार एवं कांस्टेबल मनेंद्र सिंह सिसोदिया, मनोज कुमार, अरुण कुमार, मनीष कुमार, जयदीप कुमार और अंकित के साथ हाईवे बाईपास पर टाटा मोटर्स के पीछे बंद पड़े ईट भट्टे पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां पर एक कमरे के भीतर चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री को बरामद किया है। पुलिस ने मौके से आबिद पुत्र वजीर निवासी अंबा बिहार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर तथा अजीम उर्फ अन्सी पुत्र मेहरदीन निवासी सुभाष नगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर को अवैध शस्त्र बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से 10 तमचें 315 बोर, 3 तमचें 32 बोर, 2 तमचें 12 बोर, 2 मसकट, एक बन्दूक 315 बोर, एक पौनिया 315 बोर, एक पौनिया 12 बोर, 11 तमचे अधवने, 9 22 नाल 12 बोर, 10 नाल 315 बोर बरामद हुए। पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री से अवैध शस्त्र बनाने के काम आने वाले उपकरणों में शामिल एक बेल्डिंग मशीन बिजली से चलने वाली, 3 रेती, 2 प्लास, 2 पेचकस, एक आरी लोहा काटनी, 5 टुकडे लोहे की चादर, 3 हथौडी, 4 छैनी छोटी बडी, 24 ट्रिगर व 26 हैमर, एक ड्रिल मशीन, एक ग्रेण्डर मशीन, 12 मीटर केबिल, एक लोहा कसने का शिकंजा के अलावा 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 3 खोखा कारतूस 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस 12 बोर, 1 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस 32 बोर 25 व अन्य उपकरण भी बरामद किये है। थाना नई कोतवाल पंकज पंत ने बताया है कि यह गैंग पहले भी अवैध शस्त्र और अस्लाह बनाने की फैक्ट्री चलाने के मामले में पहले भी जेल गये हैं। आरोपी बनाये गये अवैध तमंचे व शस्त्र को 4 से 5 हजार रूपये वसूलकर अपने लाभ के लिये जनता में बेच देते है। यह गैंग मूलतः पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ आदि जिलों में अवैध तरीके से शस्त्र और असलाह सप्लाई करता है। इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी जानकारी की जा रही है। पुलिस ने लिखापढी करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है।अवैध रूप से चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री को बरामद करते हुए वहां से दो लोगों को अवैध रूप से हथियार बनाते हुए गिरफ्तार करने के मामले में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की बागोवाली चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिरोही की ओर से वादी के तौर पर कोतवाली पर मुकदमा लिखवाया गया है।




epmty
epmty
Top