फर्जीवाड़ा कर दरोगा बने पुलिस अफसर पर FIR- उम्र छिपाने के लिए किये..

फर्जीवाड़ा कर दरोगा बने पुलिस अफसर पर FIR- उम्र छिपाने के लिए किये..

लखनऊ। उम्र छिपाने के लिए दोबारा से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद निकली दरोगा की भर्ती में फर्जी दस्तावेज की मदद से सब इंस्पेक्टर बने अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस प्रशिक्षण की ट्रेनिंग के दौरान हुई शिकायत की जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। अब पुलिस भर्ती बोर्ड ने आरोप सही पाए जाने पर फर्जीवाडा कर दरोगा बने अफसर के खिलाफ राजधानी लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया है।

दरअसल आगरा का रहने वाला देवेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पीएसी की सीधी भर्ती- 2018 में सिपाही के पद पर चयनित हुआ था। जिसकी तैनाती फतेहगढ़ जनपद में की गई थी। वर्ष 2020-21 में जब दरोगा की भर्ती निकली तो सिपाही इसमें शामिल हो गया। चयनित होने पर सिपाही को चुनार पुलिस प्रशिक्षण में ट्रेनिंग लेने के लिए भेजा गया।

इसी साल की 23 मई को आगरा के रहने वाले किसी व्यक्ति ने पुलिस भर्ती बोर्ड के पास दरोगा देवेंद्र सिंह के खिलाफ फर्जी शैक्षिक एवं आयु प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने की शिकायत दर्ज कराई।

इस शिकायत के आधार पर की गई जांच में पता चला कि दरोगा के पद पर चयनित हुए देवेंद्र ने पहली बार बोर्ड की परीक्षा में अपनी जन्मतिथि 30 जुलाई 1995 दर्ज कराई थी। जबकि बाद में फर्जीवाडा करते हुए उसने अपनी जन्मतिथि 15 नवंबर 1996 दिखाई। जांच में दरोगा के खिलाफ फर्जीवाडे के पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस अफसर के खिलाफ राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

epmty
epmty
Top