पुलिस से डर कर भागी स्कार्पियो गाड़ी ने बाईक सवारों को कुचला - 3 की मौत

पुलिस से डर कर भागी स्कार्पियो गाड़ी ने बाईक सवारों को कुचला - 3 की मौत

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्काॅर्पियो की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बासुदेवपुर चांद पूरा गांव निवासी रामएकबाल ताती ,राम विलास ताती और संजीव ताती शुक्रवार की देर रात बाइक पर सवार होकर बेगूसराय जा रहे थे। इसी दौरान कुंड ढ़ाला के समीप गश्त कर रही पुलिस ने जब युवकों को रोकने का प्रयास किया तब वे भागने लगे। इस बीच स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीनों युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top