शिक्षिका की कार्रवाई के डर से दो बहनें नहर में कूदी, एक का शव बरामद

शिक्षिका की कार्रवाई के डर से दो बहनें नहर में कूदी, एक का शव बरामद

फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के ढांड गांव के सरकारी स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ऩे वाली दो बहनें नहर में कूद गई। बाद में एक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है।

स्कूल में बुधवार को शिक्षिका ने ढांड गांव की इन छात्राओं कविता(19) और पूनम(17) से उनका कम्प्यूटर टैबलेट लेकर मुख्याध्यापक को दे दिया था। शिक्षिका को संदेह था कि छात्राएं इसका दुरुपयोग कर रही हैं। उसने दोनों बहनों से अपने परिजनों को स्कूल बुलाने के लिए भी कहा था। इसके बाद दोनों बहनें घर पहुंची और कपड़े बदलने के बाद घास लेने के लिए चली गईं। शाम तक दोनों बहनें जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। फतेहाबाद ब्रांच नहर के पास दोनों की दरांती और पल्ली मिली जिससे आशंका जताई गई कि दोनों बहनों ने नहर में छलांग लगाई है।


गुरुवार को मामले की सूचना सदर पुलिस को दी गई। सदर थाना प्रभारी यादविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों बहनों में से एक का जोधकां गांव के पास एक शव बरामद किया है। दो बहनों ने सुसाइड नोट में लिखा है कि स्कूल वालों से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की है। इसमें इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट अपलोड करने का भी जि़क्र है जिससे ब्लैकमेेलिंग किये जाने की आशंका सामने आ रही है। दोनों सुसाइड नोट में आत्महत्या करने के लिये पापा से माफी भी मांगी है और कहा कि वह इसके लिये मजबूर हैं।

जांच अधिकारी सदर थाना प्रभारी यादविंद्र सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट और परिजनों के बयान दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

epmty
epmty
Top