फेरे होते ही बाप ने कर दिया बेटी को विधवा करने का इंतजाम- दामाद पर

नई दिल्ली। बेटी की लव मैरिज से नाराज बाप ने दूल्हा दुल्हन के सात फेरे पूरे होते ही अपने दामाद को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान ससुर द्वारा दामाद पर तलवार से भी प्रहार किये गये। हमले की इस वारदात में दूल्हा और उसका भाई घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक राजस्थान के डूंगरपुर में रहने वाले कालूराम यादव की बेटी भावना को ब्याहने के लिए ओबरी थाना क्षेत्र के गांव खड़गदा का रहने वाला चिराग यादव बारात लेकर आया था। लड़की पक्ष की ओर से दरवाजे पर आई बारात का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए स्वरूचि भोज आदि कराया गया। लड़का और लड़की की शादी से दोनों परिवारों के भीतर उत्साह का माहौल था। शुरुआती रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा दुल्हन को फेरों की रस्म पर ले जाया गया। जैसे ही दूल्हा दुल्हन ने अग्नि के सात फेरे पूरे किए तो थोड़ी देर बाद चिराग यादव का ससुर कालूराम उसे अपने साथ एक कमरे के भीतर ले गया। जहां लाठी-डंडों से हमला करने के बाद ससुर ने अपने दामाद पर तलवार से हमला बोल दिया।
चिराग के चीखने चिल्लाने पर बाहर मंडप में बैठे लोग तुरंत मौके की तरफ दौड़े। दुल्हन भावना जब अपने पति चिराग को बचाने आई तो खूंखार हुए पिता ने उसके ऊपर भी हमला तलवार से हमला बोल दिया। दूल्हे का भाई जैसे ही कमरे में घुसा तो जल्लाद बने बेटी के बाप ने उसके ऊपर भी धारदार हथियार से वार कर दियें बाद में इकट्ठा हुए लोगों ने कालू की घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया, तब कहीं जाकर हमले का सिलसिला बंद हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और दुल्हन के बाप कालूराम को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि तकरीबन 2 महीने पहले कालूराम की बेटी भावना चिराग के साथ घर छोड़कर चली गई थी। जब वह घर वापस लौटी तो उसने फिर से चिराग यादव के साथ शादी की जिद करनी शुरू कर दी। मजबूर हुए पिता ने उस समय बेटी का दिल रखने के लिए उसकी शादी चिराग से कराने की हां भर दी और विधिवत रिश्ता तय करते हुए शादी की रस्में भी अदा कर दी। लेकिन उसके अंदर चिराग यादव के प्रति रंजिश भरी हुई थी जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है।