राखी की भी नहीं रखी लाज- बहन को ही दबोचकर ठंडी की हवस की आग

राखी की भी नहीं रखी लाज- बहन को ही दबोचकर ठंडी की हवस की आग

कानपुर। कलयुगी भाई ने रक्षाबंधन पर कलाई पर बांधे गए धागे एवं भैया दूज पर किए गए मंगल टीके की भी लाज नहीं रखते हुए अपनी बहन को ही हवस का शिकार बना लिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। मां से शिकायत किए जाने पर भी दुष्कर्म का शिकार हुई लड़की की कोई सुनवाई नहीं हुई। कलयुगी भाई द्वारा बार-बार किए जाने वाले दुष्कर्म से परेशान हुई लड़की ने थाने पहुंचकर जब शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने भागदौड़ करते हुए दुष्कर्मी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 23 साल की लड़की ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसका भाई मारपीट करने के साथ-साथ उसके संग जबरिया शारीरिक संबंध बनाता है। भाई द्वारा की जाने वाली इस घिनौनी हरकत की उसने कई मर्तबा अपनी मां को जानकारी दी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई। बल्कि मां द्वारा भी उल्टा उसके साथ ही मारपीट की जाती रही।


इस बारे में किसी के सामने कुछ ना कहूं इसलिए मां उसे डरा धमका कर रखती थी। भाई ने हिदायत दे रखी थी कि अगर इस बाबत किसी से शिकायत की गई या फिर घर से भागने की कोशिश की गई तो वह मुझे मार कर ठिकाने लगा देगा। पीड़िता की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि भाई द्वारा बहन के साथ दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

epmty
epmty
Top