बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या- परिजनों में कोहराम

बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या- परिजनों में कोहराम

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई को गोली मारकर हत्या करने के बाद से फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम दोहरी में जमीन विवाद को लेकर अशोक गहलोत ने अपने छोटे भाई शैलेंद्र को कल देर रात हत्या कर फरार हो गया। बताया गया कि अशोक और उसका बेटा व दो अन्य लोगों के साथ मोटर सायकिल से गांव आया और गांव के पास ही खेत पर उसे छोटा भाई शैलेंद्र उर्फ सोनू मिला और उसे अकेला पाकर कट्टे से सीने में तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया।

भाई को गोली लगने की सूचना मिलने पर उसके दो अन्य भाई गजेंद्र और सतेंद्र मौके पर पहुंचे तब उसने बताया कि उसे गोलियां बड़े भाई अशोक ने हीं मारी हैं। घायल हालत में उसे अंबाह अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार जमीन विवाद को लेकर आरोपी वह अपने परिवार के साथ अलग से एक गांव में रहता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

epmty
epmty
Top