शराबी की करतूत से शादी में जमकर चले लाठी डंडे- आधा दर्जन चोटिल

शराबी की करतूत से शादी में जमकर चले लाठी डंडे- आधा दर्जन चोटिल
  • whatsapp
  • Telegram

रायबरेली। दारू के नशे में टल्ली होकर शादी समारोह में शामिल हुए व्यक्ति ने खेल बखेड़ा करा दिया। पड़ोस के घर में रहने वाले युवक के साथ की गई अभद्रता के बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसके चलते घायल हुए आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। रायबरेली जनपद के गुरूबख्श गंज थाने की अटौरा बुजुर्ग चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पूरे लाला मजरे अटौरा बुजुर्ग गांव में मंगलवार की देर रात शादी समारोह आयोजित किया गया था। पूरे लाला मजरे अटौरा बुजुर्ग गांव में राममिलन पाल के घर बारात आई थी।


शादी में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था और लोग हंसी खुशी के साथ खाना खाकर इधर-उधर घूमते फिर रहे थे। इसी दौरान एक शराबी ने पड़ोस के घर में रहने वाले मनीष के साथ अभद्रता कर दी। इससे उत्तेजित हुए मनीष ने अपने चचेरे भाई शिवम पुत्र संतोष लोधी के साथ मिलकर शराबी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान बीच-बचाव कराने के चक्कर में घुरऊ पुत्र बैजू निवासी सरेनी, अरविंद पाल पुत्र श्री पाल निवासी महराजगंज अखिलेश पुत्र सूर्यपाल निवासी डलमऊ रम्मी पत्नी राम दास निवासी चिलौला भगोरिया घायल हो गए। शादी समारोह में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया और सभी घायलों को जतुवा टप्पा ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस मारपीट में मनीष को ज्यादा चोट आने की वजह से चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top