चाल चलन पर शक को लेकर बाप ने ही की थी बेटी की गोली मारकर हत्या

चाल चलन पर शक को लेकर बाप ने ही की थी बेटी की गोली मारकर हत्या

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही हुई 30 वर्षीय महिला की हत्या बाप और चचेरे भाई ने गोली मारकर की थी। दोनों को महिला के चाल चलन पर शक था और बाप का भीतर ही भीतर बेटी के चरित्र को लेकर दम घुट रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार की सवेरे की गई 30 वर्षीय महिला की हत्या उसके पिता ने ही अपने भाई के बेटे के साथ मिलकर अंजाम दी थी। एक व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से पुलिस द्वारा किए गए इस मामले के खुलासे के बाद सीओ कोतवाली को 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल करके कहा सर सायमा की हत्या कर दी गई है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि महिला का पिता और चचेरा भाई की है।

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि व्हाट्सएप कॉल करने वाले से जब यह पूछा गया कि आरोपी इस समय कहां है तो कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप उनका एनकाउंटर तो नहीं करेंगे। एनकाउंटर से मना किये जाने के बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि दोनों को थाने भेजा जा रहा है। जैसे ही पुलिस बाहर निकली वैसे ही उसने दोनों हत्यारोपी थाने के बाहर ही मिल गये और पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हत्यारोपी पिता असलम ने बताया कि तकरीबन 1 साल पहले उसकी बेटी का अपने पति के साथ तलाक हो चुका था। उसकी एक 7 साल की बेटी भी है, उसे अपनी बेटी के चरित्र पर शक था। जिससे परिवार की बदनामी हो रही थी। इस बदनामी से वह परेशान हो चुका था और भीतर ही भीतर उसका दम घुट रहा था।

हत्यारोपी पिता ने कहा है कि उसे बेटी की हत्या का जरा भी पछतावा नहीं है, क्योंकि परिवार के लिए इज्जत पहली चीज है। अब कानून जो भी मुझे सजा देगा, वह मुझे मंजूर है।

epmty
epmty
Top