डबल मर्डर-पुरानी रंजिश में दो लोगों को गोलियों से भूना

डबल मर्डर-पुरानी रंजिश में दो लोगों को गोलियों से भूना

गाजियाबाद। हथियार लेकर आए तीन लोगों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए 2 लोगों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई है। फिलहाल दोहरे हत्याकांड को लेकर पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। हाई प्रोफाइल इस हत्याकांड में एक मृतक गृह मंत्रालय का कर्मचारी निकला है।

कवि नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर चार स्थित वेव सिटी के गॉर्ड ने बुधवार की देर रात डायल 112 पर फोन करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि एक प्लाट के पास 2 लोगों के शव पड़े हुए हैं। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही एसएसपी मुनिराज जी अपने साथ एसपी सिटी निपुण अग्रवाल और अन्य अफसरों के अलावा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की छानबीन करने के बाद एक मृतक की जेब से मिले मोबाइल के आधार पर दोनों मृतकों की शिनाख्त 35 वर्षीय जितेंद्र पुत्र मदन निवासी मच्छा डेरी और 32 वर्षीय हरेंद्र चंदेला उर्फ चेतन निवासी गिरधरपुर थाना बादलपुर ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई।

छानबीन में पता चला कि मृतक हरेंद्र उर्फ चेतन गृह मंत्रालय दिल्ली में एमटीएस में बटोर पियोन कार्यरत था। पुलिस को मौके से आठ कारतूस भी बरामद हुए हैं।

हरेंद्र के परिजनों के अनुसार गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र में 5 साल पहले हत्या की एक वारदात हुई थी। मृतक सट्टे का खिलाड़ी था, दूसरे पक्ष को इस बात का अंदेशा था कि यह हत्या हरेंद्र द्वारा कराई गई है। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही थी।

बुधवार की देर रात बातचीत करने के बहाने दोनों पक्ष वेवसिटी में इकट्ठा हुए थे। माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर इस दौरान कोई विवाद हुआ, जिसके चलते हरेंद्र में जीतेंद्र की हत्या कर दी गई है।

epmty
epmty
Top