तुम्हारे मां बहन नही है क्या?- और बरसने लगी युवकों पर नॉन स्टॉप चप्पल
बाराबंकी। किराना की दुकान पर सामान की खरीदारी करने पहुंचे दो युवकों ने महिला दुकानदार के साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ कर दी। युवकों की अश्लील हरकतों से बुरी तरह से गुस्साई महिला ने दोनों को दबोचकर उनके ऊपर नॉनस्टॉप चप्पल बरसाई और उनके बाल भी नोचे। तकरीबन आधा घंटे तक चले हंगामे के बाद दोनों युवकों को गांव में पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बुधवार को बाराबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र के इसरहना गांव में परचून की दुकान करने वाली महिला के पास दो युवक सामान लेने के लिए पहुंचे। सामान मांगते वक्त दोनों युवकों ने महिला दुकानदार को लेकर हाथ और मंुह से अश्लील इशारे कर दिए। जिसका महिला ने विरोध किया तो दोनों युवक महिला दुकानदार के साथ गाली गलौज करने लगे। महिला ने जब शोर शराबा किया तो मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों के बीच खुद को फंसा हुआ देखकर दोनों युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद अश्लील हरकतों से गुस्साई महिला दोनों युवकों के ऊपर रणचंडी बनते हुए बुरी तरह से टूट पड़ी।
महिला ने ताबड़तोड़ दोनों युवकों के सिर पर नॉन स्टॉप चप्पले बरसाई। दोनों युवकों को चिल्लाते हुए महिला कह रही थी कि तुम्हारी बहन बेटी नहीं है क्या? तुम लोग यहां दिनभर चौराहे पर घूमते रहते हो, जैसे यह तुम्हारी खाला का घर हो। बार-बार महिला इस बात को कहती और उनकी पिटाई करने लगी।
तकरीबन आधा घंटे तक चले इस हाईप्रोफाइल ड्रामे के बाद गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस के हाथों दोनों युवक सौंप दिए गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने शराब का सेवन कर रखा था।