इतने हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए चिकित्सक हुआ गिरफ्तार

इतने हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए चिकित्सक हुआ गिरफ्तार

भरतपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा मोहनसिंह एवं उसके एक दलाल को आज 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि डॉ सिंह को उसके दलाल कुलदीप उर्फ कुल्ली के माध्यम से परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सोनी ने बताया कि ब्यूरो में परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके एवं उसके भाई की चोटों का मेडिकल मुआयना करने एवं चोटों को गंभीर प्रकृति की दर्शाने के लिये एक्स-रे एडवाईज करने की एवज में डॉ. मोहन सिंह द्वारा अपने दलाल कुलदीप के माध्यम से 30 हजार रूपये की रिश्वत मांगी गई। इस पर ब्यूरो टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी डॉ मोहनसिंह को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यूरो टीम की इस कार्यवाही के दौरान जैसे ही डॉक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा गया तभी डॉक्टर के आपसास खड़े लोगो ने डॉक्टर को ब्यूरो की टीम से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डॉक्टर एवं दलाल को छुड़ाने की कोशिश करने वालो को अपने कब्जे में कर रिश्वत लेने के आरोपी डॉक्टर को भागने से रोका। ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

epmty
epmty
Top