रोमांटिक हुए दीवान जी- महिला सिपाही से बोले- बस मान जाओ, मनचाही...

लखनऊ। पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में बाराबंकी से स्थानांतरित होकर पहुंची महिला सिपाही को देखते ही दीवान जी पूरी तरह से रोमांटिक हो गए और महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ करते हुए बोले बस एक बार मान जाओ, मनचाही पोस्टिंग कर दूंगा। दरअसल लखनऊ कमिश्नरेट में विभाग की ओर से कांस्टेबलों के तबादले किए गए थे। रक्षाबंधन के दिन जब पूरा देश भाई बहन के पवित्र त्योहार को मना रहा था तो बाराबंकी से स्थानांतरित होकर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में अपनी आमद करने पहुंची महिला सिपाही को देखते ही वहां पर तैनात हेड कांस्टेबल रोमांटिक मूड में आ गए।
त्यौहार होने की वजह से दफ्तर में छुट्टी जैसा माहौल बना हुआ था बस इसी का फायदा उठाते हुए अपनी आमद कराने पहुंची महिला कांस्टेबल के साथ दफ्तर में तैनात हेड कांस्टेबल ने छेड़छाड़ कर दी। महिला कांस्टेबल ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो रोमांटिक हुए दीवान जी ने महिला सिपाही को मनचाही पोस्टिंग कराने का लालच दिया।

दफ्तर में पहुंची महिला कांस्टेबल को पूरा आदर सम्मान देते हुए दीवान जी ने इत्मीनान के साथ उसे कुर्सी पर बैठाया और बातचीत के दौरान कुर्सी से उठे दीवान जी महिला के साथ अचानक से अभद्रता करने लगे। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो दीवान जी मनचाही पोस्टिंग दिलाने का लालच देते हुए कहने लगे कि बस बात मान जाओ जहां चाहोगी, वहां पर पोस्टिंग दिला दूंगा। रोमांटिक हुए दरोगा जी के मूड को भांपकर महिला कांस्टेबल चुपचाप दफ्तर से निकल गई और बाद में अगले दिन कमिश्नर के दफ्तर में पहुंची तथा बड़े बाबू को समूचे मामले की जानकारी दी।
जॉइंट सीपीसी कानून व्यवस्था आकाश कुलहरी ने बताया है कि महिला सिपाही ने बड़े बाबू कार्यालय महानगर में हेड कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत की है। आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने महिला सिपाही के साथ दुर्व्यवहार किया है। महिला कांस्टेबल के प्रार्थना पत्र की जांच आंतरिक शिकायत समिति द्वारा की जा रही है, जिसकी अध्यक्ष पुलिस उपायुक्त मध्य है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।