अग्निपथ के विरोध में डिप्टी सीएम के घर हमला-छह ट्रेनें फूंकी

अग्निपथ के विरोध में डिप्टी सीएम के घर हमला-छह ट्रेनें फूंकी

नई दिल्ली। सरकार की ओर से सेना की नौकरियों में लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में जारी उग्र प्रदर्शन के अंतर्गत 21 जनपदों में जमकर बवाल हो रहा है। मुख्यमंत्री सीएम रेणु देवी के सरकारी आवास पर भी प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा हमला करते हुए पथराव किया गया है। इसके अलावा हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है।

शुक्रवार को भी लगातार तीसरे दिन बिहार में केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए छात्रों द्वारा 21 जनपदों में जमकर बवाल मचाया जा रहा है। समस्तीपुर में दो, लखीसराय में दो तथा आरा एवं सुपौल में 1-1 यात्री गाड़ी में प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगा दी गई है। इसके अलावा नालंदा एवं बक्सर समेत कई जनपदों में रेलवे ट्रैक पर कब्जा करते हुए आगजनी की गई है। सड़क पर जाम लगाने के बाद आरा में आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया गया है।

उधर बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के सरकारी आवास पर प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा हमला करते हुए पथराव की वारदात को अंजाम दिया गया है। वैशाली के हाजीपुर स्थित रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों में तोड़फोड़ करके भारी बवाल मचाया है। समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा जम्मू तवी, गुवाहाटी एक्सप्रेस तथा बिहार संपर्क क्रांति रेल गाड़ी में आग लगा दी गई है।

हाजीपुर- बरौनी रेल खंड के मोहद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर भी उग्र प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। प्रदर्शनकारी दिन निकलने से पहले ही यानी सुबह री 6.00 पर जाकर बैठ गए थे, जिसके चलते रेलगाड़ियों को जहां का तहां रोक दिया गया है और कई ट्रेनें रद्द भी कर दी गई है।

epmty
epmty
Top
null