पॉलिटेक्निक कॉलेज में फटा सिलेंडर - छात्र एवं स्टाफ झुलसे

पॉलिटेक्निक कॉलेज में फटा सिलेंडर - छात्र एवं स्टाफ झुलसे

बुलंदशहर। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कैंटीन में इस्तेमाल किया जा रहा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर फटने की आवाज को सुनकर कॉलेज के अलावा आसपास के इलाके के लोग बुरी तरह से सहम गए। सिलेंडर फटने से 20 लोग घायल होना बताए जा रहे हैं, जिनमें कालेज के 15 विद्यार्थियों के अलावा 5 स्टाफ कर्मी शामिल हैं। घायल हुए छात्रों एवं स्टाफ को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। जहां 5 लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

सोमवार को जनपद बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कैंटीन में रखा रसोई गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर फटने की जब यह घटना हुई उस समय राजकीय पालीटेक्निक कालेज के हॉस्टल की कैंटीन में खाना बनाया जा रहा था। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में तकरीबन 2 किलोमीटर तक सिलेंडर फटने से हुए धमाके की आवाज सुनाई दी। जिससे कालेज के अलावा आसपास के लोग भी बुरी तरह से सहम गए। हादसे के बाद छात्रावास के भीतर बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल हुए 15 छात्रों एवं 5 स्टाफ कर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भिजवाया। हादसे में 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top