साथियों ने ही पीट-पीटकर सिपाही को मार डाला- चार गिरफ्तार

साथियों ने ही पीट-पीटकर सिपाही को मार डाला- चार गिरफ्तार

प्रतापगढ़। खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते सिपाही की उसके ही साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। नाले में गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही को पुलिस जब अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही की हत्या में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

जनपद प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र के रायगढ़ गोली का पुरवा निवासी संजय यादव जो छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है वह मौजूदा समय में अवकाश लेकर अपने घर पर आया हुआ था। बुधवार की देर रात सिपाही के साथी कुलदीप यादव, अरुण, प्रेमचंद और पिंटू संजय यादव के घर पहुंचे और उससे अपने साथ चलने को कहा। बोलेरो में सवार होकर संजय यादव अपने दोस्तों के साथ कुंडा कस्बे में चला गया। पुलिस के मुताबिक कुंडा कस्बे में पहुंचकर पांचों दोस्तों ने अतहर पेट्रोल पंप के समीप एक दुकान पर आराम से बैठकर शराब का सेवन किया। इसके बाद पांचों दोस्त एवन नामक ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंच गए। जहां खाने का ऑर्डर देने के दौरान पांचों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी।

दारू की सनक में देखते ही देखते सभी दोस्त ढाबे से बाहर निकल आए और उनके बीच आपस में मारपीट होने लगी। आरोप है कि इस दौरान सिपाही संजय यादव के ऊपर उसके ही साथियों ने डंडों से प्रहार करने शुरू कर दिए। सिपाही ने दोस्तों के चंगुल से बचने के लिए मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन भागते समय सिपाही संजय यादव नाले के भीतर गिर पड़ा। सिपाही को नाले के भीतर गिरा देख सभी साथी मौके से भाग निकले।

आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची कुंडा पुलिस ने नाले में गिरे सिपाही को बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी पर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवारजनों को सूचना देते हुए सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस में सिपाही की हत्या में शामिल चारों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रखा है।

epmty
epmty
Top